त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022 प्रथम चरण – बुधवार को विभिन्न पदों के लिए 104 महिला सहित 200 ने किया नामांकन

mirrormedia
1 Min Read

मिरर मीडिया : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022 के प्रथम चरण के चुनाव के लिए बुधवार को विभिन्न पदों के लिए 104 महिला व 96 अन्य को लेकर कुल 200 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया।

वार्ड सदस्य के लिए तोपचांची प्रखंड से 44 महिला व 40 अन्य, टुंडी 19 महिला व 15 अन्य तथा पूर्वी टुंडी में 13 महिलाओं व 13 अन्य ने नामांकन पत्र दाखिल किया। मुखिया के पद के लिए तोपचांची में 6 महिला व 7 अन्य, टुंडी में 9 महिला व 5 अन्य, पूर्वी टुंडी में 5 महिला व 2 अन्य ने नामांकन दाखिल किया।

पंचायत समिति सदस्य के लिए तोपचांची में 6 महिला व 4 अन्य, टुंडी में एक महिला व 6 अन्य तथा पूर्वी टुंडी में 3 अन्य ने नामांकन पत्र दाखिल किया। जिला परिषद सदस्य के लिए टुंडी से एक अन्य व पूर्वी टुंडी से एक महिला ने नामांकन पत्र दाखिल किया।

TAGGED:
Share This Article
Follow:
Mirror media digital laboratory Pvt. Ltd. Established February 2019. It is a Social Website channel Releted to News From all over india and Abroad with Reflection of truth. Mirror media is Connecting the people 24x7 and show all news and Views
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *