Homeविदेशभारत दौरे पर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन : व्यापार सहित कई...

भारत दौरे पर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन : व्यापार सहित कई अहम् मुद्दों पर बात संभव

मिरर मीडिया : ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन आज भारत दौरे पर आए हैं। बोरिस जॉनसन के भारत दौरे की शुरुआत गुजरात के अहमदाबाद से होगी। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री विज्ञान, स्वास्थ्य, तकनीकी के क्षेत्र में निवेश की घोषणा कर सकते हैं। ब्रिटेन का लक्ष्य है साल 2035 तक अपने व्यापार को 36.5 अरब डॉलर बढ़ाना। एक समय था जब ब्रिटेन भारत का तीसरा सबसे बड़ा व्यापारिक साझीदार था लेकिन अब ब्रिटेन 17वें नंबर पर पहुंच चुका है। वर्तमान में भारत का सबसे ज्यादा व्यापार अमेरिका, चीन और संयुक्त अरब अमीरात से होता है।

बोरिस जॉनसन ने इस दौरान भारत के साथ फ्री ट्रेड डील के रिटर्न गिफ्ट के तौर पर भारतीयों के लिए ज्यादा से ज्यादा वीज़ा जारी करने के संकेत दिए हैं। बता दें कि पीएम बनने के बाद जॉनसन का यह पहला अहम भारत दौरा है। उन्हें पहले ही यहां आना था लेकिन कोविड की वजह से उनकी यात्रा टल गई थी। पत्रकारों से बात करते हुए बोरिस जॉनसन ने कहा, ‘मैं हमेशा से ही प्रतिभाशाली लोगों के यूके आने का पक्षकार रहा हूं। भारतीयों में गजब का टैलेंट हैं। हमारी अर्थव्यवस्था में ऐसे लोग की कमी है। ऐसे में हमें एक प्रगतिशील अवधारणा को लेकर काम करने की जरूरत है और हम ऐसा जरूर कर पाएंगे।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular