डॉक्टर बनकर गरीबों की सेवा करना चाहती है सिटी टॉपर हेमा घोष

Manju
By Manju
2 Min Read

जमशेदपुर : झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) द्वारा झारखण्ड बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। जिसमें 95.93 फीसदी छात्र सफल रहे है। जमशेदपुर की हेमा घोष ने सिटी टॉपर बन‍कर सफलता का परचम लहराया है। अपनी इस उपलब्धि पर हेमा तो खुश हैं ही, पिता कमलकांत घोष और माता तारा घोष भी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। टाटा वर्कर्स यूनियन उच्च विद्यालय की छात्रा हेमा घोष ने दसवीं में 94.40 प्रतिशत अंक लाकर ना केवल अपने परिवार बल्कि स्‍कूल और शहर का भी मान बढ़ाया है। हेमा ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपनी स्कूल की शिक्षिका और अपने माता-पिता को दिया है। हेमा के पिता मिनरल वाटर सप्लाई करने का काम करते हैं। उनकी माता एक कुशल गृहणी है। अपने भविष्‍य की योजनाओं पर बात करते हुए हेमा बताती है कि वह बायोसाइंस लेकर आगे पढ़ाई जारी रखना चाहती है। डॉक्टर बनने का सपना है उसका और सरकारी मेडिकल कॉलेज में जाना चाहती हैं। डॉक्टर बनकर गरीबों की सेवा करना उसका लक्ष्‍य है। हेमा दूसरे छात्रों को प्रेरित करते हुए कहती है कि टैलेंट किसी का मोहताज नहीं होता चाहे वह किसी भी विद्यालय में पढ़ते हो। यह फर्क नहीं पड़ता कि वह सरकारी है या निजी। परिस्थिति कैसी भी हो अगर उनमें इच्‍छाशक्ति है काबिलियत है तो वह कुछ भी करके दिखा सकते हैं। हर विपरीत परिस्थिति, चुनौती से जीत कर मैदान फतह कर सकते है। सफलता का तानाबाना बुन सकते है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *