जमशेदपुर । शहर की चटनी डॉन उर्फ प्रिया सिंह की जमानत हो चुकी है. घाटशिला जेल से बाहर आते ही उसने रंगदारी मांगना शुरू कर दिया है. कुछ इसी तरह का एक मामला सोनारी थाने में दर्ज कराया गया है. यह मामला सोनारी ग्वाला बस्ती के रहने वाले धीरज सिंह ने दर्ज कराया है. घटना में उसने चटनी डॉन उर्फ प्रिया सिंह के अलावा उसी बस्ती का रहने वाला संतोष, पिंटू यादव, करण सिंह, राहूल सिंह के साथ चार अज्ञात को आरोपी बनाया गया है। सोनारी ग्वाला बस्ती की रहनेवाली चटनी डॉन के बारे में बताया जा रहा है कि उसने बस्ती के ही धीरज सिंह के घर में घुसकर मारपीट की और उससे रंगदारी की मांग की। घटना 22 अप्रैल की शाम 4 बजे की है तब धीरज परिवार के साथ घर में ही थे. अचानक दरवाजा खट-खटाने की आवाज सुनकर वे बाहर निकले तब सभी आरोपियों ने उनके साथ गाली-गलौज और मारपीट करनी शुरू कर दी. साथ ही रंगदारी भी मांगी गयी. घटना की जांच पुलिस कर रही है.

