जमशेदपुर। शहर की सास्कृतिक मैथिलों की संस्था मिथिला सांस्कृतिक परिषद के कार्यकारिणी का चुनाव अगामी 24 अप्रैल को होने जा रहा है। यह चुनाव गोलुमुरी स्थित मिथिला सांस्कृतिक के कार्यलय में संपन्न होगा। इस चुनाव में करीब 1483 सदस्य अपना मत का प्रयोग कर करीब 35 सदस्यों की कार्यकारिणी सदस्यों का चुनाव करेगें। इस बार का चुनाव काफी रोचक होने जा रहा है क्योकि 67 लोगों ने इस बार नामांकन कर मैदान में खड़े है।चुनाव में जीतने वाले 35 कार्यकारिणी की टीम ही वोटिंग के माध्यम से अध्यक्ष और महासचिव का चुनाव करेंगे। अध्यक्ष और महासचिव मिलकर नई टीम का गठन करेंगे।

