कुमार मधुरेंद्र ने बढ़ते संक्रमण के मद्देनज़र इस दिशा में पत्र लिखकर की थी पहल
मिरर मीडिया धनबाद : कोरोना की संभावित चौथी लहर के मद्देनज़र झारखंड सरकार के सचिव द्वारा एहतियात के तौर पर विद्यालय में कोविड 19 प्रोटोकॉल के अनुपालन के संबंध में पत्र जारी करते हुए कुछ आवश्यक दिशा निर्देश जारी किये हैं। पत्र के अनुसार कोविड 19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राज्य के सभी विद्यालय (आवासीय,सरकारी एवं गैर सरकारी) में ठोस रणनीति बनाते हुए दिशानिर्देश को दृढ़ता से अनुपालन कराने के निर्देश दिये गए हैं।
ज्ञातव्य हो कि इस दिशा में समाजसेवी और लोकहित में आवाज़ उठाने वाले कुमार मधुरेंद्र ने पहल करते हुए राज्य में चुनाव को भी देखते हुए अविलम्ब कोरोना पर सुझाव सहित कोटिवार ध्यानाकृष्ट करते हुए आग्रह किये थे।
[su_image_carousel source=”media: 16903,16904,16905,16906,16907,16908,16909″ slides_style=”photo” columns=”2″]
वहीं इस पत्र द्वारा जारी दिशानिर्देश के अनुसार सभी दिशानिर्देशों का भारत सरकार एवं गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा विद्यालय खोलने हेतु संलग्न दिशानिर्देशों का सख़्ती से विद्यालय खोलने से पूर्व एवं संचालन अवधि में पालन कराना अनिवार्य होगा। जारी दिशानिर्देश के अनुसार….
👉विद्यालय के शिक्षक सहित सभी कर्मचारियों को कोविड टीका का दोनों डोज लिया जाना अनिवार्य होगा।
👉विद्यालय के अंदर विद्यालय अवधि तक सभी शिक्षक मस्का का निरंतर उपयोग करेंगे।
👉विद्यालय कार्य को प्रारम्भ करने से पहले परिसर वर्गकक्ष, प्रयोगशाल, पुस्तकालय तथा अन्य बार बार छुए जाने वाले सतह को 1% sodium hypochlorite solution के साथ विशेष रूप से सांइटिज़े किया जाए।
👉कक्षा 1 – 12 तक छात्रों के कक्षा में भाग लेने का विकल्प होगा परन्तु इसके लिए माता पिता की सहमती अनिवार्य होगी।
👉शिक्षक और छात्र 6 फिट की दूरी बनाए रखेंगे।
👉विद्यालय में प्रार्थना सभा किसी भी प्रकार का समूह या सा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया जाएगा।
👉विद्यालय के अंदर छात्रों को टिफिन बॉक्स लाने की अनुमति होगी।
👉साबुन ज़े हाथ धोने की निरंतर सुविधा सुनिश्चित की जाए।

