मिरर मीडिया : आज के परिवेश में खाने पीने के साथ साथ चिकित्सा संबंधित जरूरतें लगभग पड़ ही जाती है। बेहतर मेडिकल सुविधा भी बेहद जरुरी है। सरकार भी अपने स्तर से आमजनों को मेडिकल संबंधित कई तरह की सुविधाओं का लाभ उपलब्ध करा रहें हैं। विश्व का सबसे बड़ा स्वास्थ्य योजना आयुष्मान योजना भी भारत सरकार द्वारा चलाया जा रहा है जो आर्थिक दृष्टिकोण से कमजोर वर्ग के लिए बेहद ही लाभकारी साबित हो रहा है। पर धनबाद में कई अस्पताल ऐसे हैं जो इस योजना का लाभ लाभान्वित व्यक्ति को नहीं दे रहें हैं।
इसी दिशा में अत्यंत ही महत्वपूर्ण चिकित्सा डायलेसिस की धनबाद में हो रहीं असुविधा को लेकर समाजसेवी कुमार मधुरेंद्र ने स्वास्थ्य मंत्री से वार्ता कर ध्यानाकृष्ट कराया है। जिसपर मंत्री महोदय ने यथाशीघ्र समाज हित में निर्णय लेने हेतु आश्वासत किया है। आपको बता दें कि डायलेसिस एक बेहद ही जरुरी उपचार है जब आपके गुर्दे की विफलता अंतिम चरण में पहुँच जाती है। गुर्दे की विफलता में, आपके गुर्दे नियमित शरीर के कामकाज को नहीं करते हैं।
डायलिसिस आपके शरीर को निम्न तरीकों से संतुलित रखता है। शरीर से विषाक्त पदार्थों, अपशिष्ट, नमक और अतिरिक्त पानी को निकालना साथ ही पोटेशियम, सोडियम और बाइकार्बोनेट जैसे कुछ रसायनों के संतुलन को बनाए रखना एवं रक्तचाप को नियंत्रण में रखना।
डायलेसिस पेशेंट को अगर डायलेसिस नहीं होंगी तो कभी भी हर्ट अटैक या अन्य गंभीर परेशानी आ सकती है। कुमार मधुरेंद्र ने स्वास्थ्य मंत्री सह प्रभारी मंत्री से धनबाद
अविलंब डायलेसिस पेशेंट के लिए इसकी समुचित व्यवस्था सुनिश्चित कराने का आग्रह किया है। उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री को धनबाद के अस्पताल में इस असुविधा को लेकर ध्यान केंद्रित कराया है कि प्राईवेट अस्पताल धनबाद या अन्य जगह जहां भी हैं आयुष्मान कार्ड योजना में जो डाईलेसिस बंद कर रखे हैं,उसे चालू रखे अन्य तरह के इलाज और जांच को इससे दूर रखने का उन्हें निर्देश आपके स्तर से या अपर मुख्य सचिव महोदय झारखंड सरकार से निर्गत हो।
ये अत्यंत जरूरी है।
उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री से आग्रह किया है कि अविलंब समुचित व्यवस्था कलेक्टर महोदय धनबाद से वार्ता कर आयुष्मान कार्ड योजना से डायलेसिस पेशेंट को सुविधा दिलवाले का मार्ग प्रशस्त करें या विभागीय आदेश निर्गत करने का मार्ग प्रशस्त करें जिससे सम्बंधित मरीजों को हो रहीं असुविधा दूर हो और जान बचाई जा सके।

