जमशेदपुर। जिला शिक्षा अधीक्षक ने डीएवी बिष्टुपुर को नोटिस जारी कर फीस के लिए एडमिट कार्ड न रोकने की हिदायत दी है। साथी ही कोरोना काल में स्कूल बंद रहने के दौरान की फीस भी नियम के अनुरूप ही लेने का निर्देश दिया है। जिला शिक्षा अधीक्षक ने कहा है कि विशेष सचिव-सह-निदेशक, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग झारखण्ड सरकार के ज्ञापांक में स्पष्ट निदेश दिया गया है कि ” कोरोना काल में विद्यालयों का पूर्ववत् संचालन प्रारंभ होने से पूर्व मात्र शिक्षण शुल्क मासिक दर पर लिया जायेगा। यह स्पष्ट निदेश दिया गया है कि विद्यालय बंद रहने की अवधि तक किसी भी प्रकार का वार्षिक शुल्क, यातायात शुल्क या अन्य किसी प्रकार का शुल्क अभिभावकों से नहीं लिया जायेगा। उक्त से संबंधित शुल्क विद्यालय में पुनः शिक्षण कार्य प्रारंभ होने के पश्चात् समानुपातिक आधार पर अभिभावकों से ली जा सकेगी” एवं कंडिका 08 में विद्यालय प्रबंधन द्वारा शुल्क हेतु कोई नया मद सृजित कर अभिभावकों पर अतिरिक्त आर्थित दबाव नहीं बनाया जायेगा। कहा गया है कि अभिभावकों द्वारा कार्यालय को शिकायत प्राप्त हुआ है कि विगत शैक्षणिक सत्र 2021-22 का एनुअल फीस एवं अन्य अतिरिक्त शुल्क जमा नहीं करने पर वर्ग-12 के छात्रों का बोर्ड का एडमिट कार्ड नहीं दिया जा रहा है एवं अभिभावकों पर दबाव बनाया जा रहा है। डीएसई ने निदेश दिया है कि विगत शैक्षणिक सत्र 2021-22 में विद्यालय खुलने की अवधि का समानुपातिक आधार पर एनुअल फीस एवं अन्य शुल्क लिया जाये एवं शुल्क के अभाव किसी भी छात्र को शिक्षण व्यवस्था एवं परीक्षा के सुविधा से वंचित न रखा जाये। अन्यथा की स्थिति में विधि सम्मत कार्रवाई हेतु आप स्वयं उत्तरदायी होंगे।