जमशेदपुर। अखिल झारखंड छात्र संघ के कमिटी के द्वारा मानगो गोलचक्कर पर कोल्हान विश्व विद्यालय के कुलपति गंगाधर पांडा का पुतला दहन किया गया। एबीएम कॉलेज के मैथिली विभाग के प्रोफेसर डॉ आरके चौधरी को घाटशिला कॉलेज का प्रोसेसर इंचार्ज बनाया गया है जिसके विरोध में आजसू छात्र संघ ने प्रदर्शन के साथ पुतला दहन किया। आजसू छात्र संघ के कोल्हान अध्यक्ष हेमंत पाठक ने कहा कि कुलपति के आदेश पर डॉ. आरके चौधरी घाटशिला कॉलेज का प्रोफेसर इंचार्ज बना दिया गया जबकि आरके चौधरी जिस विषय के शिक्षक है उस विषय की पढ़ाई घाटशिला कॉलेज में होती ही नहीं है। घाटशिला में दूसरे किसी कॉलेज से उठाकर किसी शिक्षक को घाटशिला कॉलेज का प्रो. इंचार्ज बनाया गया जिस कारण आजसू छात्र संघ लगातार विरोध कर रहा है।

