जमशेदपुर : दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के एसईपी घटक के तहत आज कार्यालय मानगो नगर निगम में कार्यपालक पदाधिकारी दीपक सहाय की अध्यक्षता में टास्क फ़ोर्स के बैठक का आयोजन किया गया। एसईपी घटक के तहत सरकार के ऑपरेशनल गाइडलाइन के अनुसार शहरी गरीब लाभुकों के व्यक्तिगत व समूह के उद्यमों के लिए प्राप्त आवेदनों को बैठक आहूत कर कार्यालय स्तर से अनुमोदन करते हुए विभिन्न बैंकों में अग्रसारित करने की अनुशंसा की गई। टास्क फ़ोर्स बैठक में कुल 56 लाभुक के प्राप्त आवेदनों की जांच करते हुए 43 लाभुकों का आवेदन को बैंकों में भेजने के लिए अनुमोदन दिया गया। इनका आवेदन बैंकों में जहां लाभुकों का खाता है उन्हीं बैंकों में भेजे जाएंगे। कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा अनुमोदित आवेदनों को बैंक भेजने के पश्चात सभी लाभुकों को सूचित किए जाएंगे। पदाधिकारी ने कहा बैंकों से लोन प्राप्त होने के बाद ससमय रीपेमेंट करना अनिवार्य है।
इस योजना के तहत अधिकतम 200000 रुपये तक का लोन शहरी गरीब लाभुकों को बैंकों से दिया जाता है व इसके लिए कार्यालय द्वारा आयोजित टास्क फोर्स कमेटी के बैठक के माध्यम से आवेदनों को बैंक ऋण उपलब्ध कराने के लिए बैंकों में अग्रसारित किए जाते हैं। कार्यपालक पदाधिकारी ने बैंकों से अनुरोध किया कि टास्कफोर्स के माध्यम से बैंकों को भेजे गए लाभुकों के आवेदनों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए बैंक ऋण उपलब्ध करवाएं, कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया लाभुकों की आवेदनों की ऑनलाइन प्रविष्टि डे एनयूएलएम पोर्टल में कर दी गई है। बैठक में बैंक ऑफ इंडिया ओल्ड पुरुलिया रोड की शाखा प्रबंधक प्रतिभा, यूनियन बैंक के शाखा प्रबंधक, सीएमएम व अन्य टास्क फोर्स के सदस्य उपस्थित थे।
टास्क फ़ोर्स के बैठक का आयोजन, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के 56 आवेदनों में 43 भेजे जाएगें बैंक

Leave a comment