Homeधनबादरिमाइंडर पत्र भेजने के बाद भी धनबाद पब्लिक स्कूल, डिनोवली व कार्मेल...

रिमाइंडर पत्र भेजने के बाद भी धनबाद पब्लिक स्कूल, डिनोवली व कार्मेल सहित कुछ अन्य स्कुलो ने अब तक शिक्षा विभाग को शुल्क का ब्यौरा नहीं सौंपा

मिरर मीडिया धनबाद : धनबाद पब्लिक स्कूल, डिनोवली व कार्मेल सहित कुछ अन्य स्कुलो ने अब तक शिक्षा विभाग को शुल्क का ब्यौरा नहीं सौंपा है। बता दें कि जिला स्तर पर शुल्क नियंत्रण कमेटी का गठन होने के बाद जिला शिक्षा अधीक्षक ने जिले के सभी मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों को पत्र देकर विगत 3 वर्षों का ब्यौरा की मांग की थी स्कूलों द्वारा कोई जवाब नहीं देने के बाद जिला शिक्षा अधीक्षक ने रिमाइंडर पत्र भेजकर फिर से विवरण की मांग की थी जिसके बाद धनबाद पब्लिक स्कूल कारमेल, डिनोबिली सहित कुछ अन्य विद्यालयों ने अब तक इस संबंध में किसी प्रकार की विवरण नहीं दी है।

पूरे मामले पर जानकारी देते हुए जिला शिक्षा अधीक्षक ने बताया कि रिमाइंडर पत्र देने के बावजूद भी उक्त विद्यालयों ने ब्यौरा नहीं दिया है एकबार फिर से उन्हें रिमाइंडर दिया जाएगा,जिसके बाद जिला स्तरीय शुल्क नियंत्रण समिति के समक्ष रखा जाएगा और आगे की कार्रवाई की जाएगी।

जानकारी दे दें कि जिला स्तर पर शुल्क नियंत्रण समिति का गठन के बाद अब निजी विद्यालयों अपनी मनमर्जी से शुल्क में बढ़ोतरी नहीं कर सकते हैं जिला स्तरीय सिर्फ नियंत्रण कमिटी फिर तय करेगी कि शुल्क में कितनी बढ़ोतरी होनी है मनमर्जी करने वाले निजी स्कूलों की मान्यता समाप्त करने के लिए भी नियंत्रण कमेटी सक्षम होंगे।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular