जमशेदपुर : कार्यपालक पदाधिकारी दीपक सहाय ने राजस्थान भवन व आरवीएस स्कूल डिमना में चल रहे वैक्सीनेशन कार्यों का निरीक्षण कर वैक्सीनेशन संबंधित कार्यों का जायजा लिया। कार्यपालक पदाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान वैक्सीनेशन सेंटर में उपस्थित स्वास्थ्य कर्मियों व प्रतिनियुक्त कर्मियों को निर्देश देते हुए कहा कि टीकाकरण लेने के लिए आने वाले किसी भी व्यक्ति को परेशानी ना हो उनका वैक्सीनेशन सुगमता पूर्वक कराया जाय व टीकाकरण के लिए सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए एक-एक कर टीका दिया जाय।

पदाधिकारी के द्वारा राजस्थान भवन में वैक्सीनेशन लेने के लिए आए हुए लोगों को कतार में खड़ा किया गया व सामाजिक दूरी का पालन करने को कहा गया। कार्यपालक पदाधिकारी ने ऑब्जरवेशन कक्ष का भी मुआयना किया गया।

कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया आरबीएस स्कूल डिमना में कुल 847 ,राजस्थान भवन में 151 लोगों ने कोविड 19 का वैक्सीन लिया। इस अवसर पर निशांत कुमार राहुल कुमार, कार्यालय कर्मी कुमार अंशुमन राजेश कुमार, सुजीत कुमार, जीतू, राकेश कुमार, स्वास्थ्य कर्मी आदि उपस्थित थे।