मिरर मीडिया : धनबाद में भीषण गर्मी और लू को देखते हुए जिले में सरकारी, निजी सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक सहित) सभी प्रकार के विद्यालयों में गर्मी की छुट्टियां प्रारम्भ होने तक विद्यालय में कक्षाओं का संचालन सुबह 6:30 बजे से 10:30 बजे तक कर दिया गया था।

वहीं उक्त विषय पर विभागीय निर्णय के आलोक में पूर्व में निर्धारित की गई विद्यालय में कक्षाओं के संचालन की अवधि को पुनः विलोपित कर दिया गया है। लिहाज़ा अब कक्षा 1 से 12 तक के संचालन अवधि प्रातः 6:00 बजे से 12:00 बजे मध्याह्न तक होगी।