जमशेदपुर। शहर के सभी सीबीएसई और आईसीएसई मान्यता प्राप्त स्कूलों में 11वीं में एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम लिया जा चुका है। इस एंट्रेंस एग्जाम के आधार पर ही विद्यार्थियों का 11वीं में नामांकन लिया जाएगा। विद्यार्थियों का 12वीं बोर्ड का परसेंटेज भी 11वीं में नामांकन का आधार बनेगा। दसवीं बोर्ड रिजल्ट के बाद विद्यार्थी बोर्ड रिजल्ट के आधार पर भी नामांकन ले सकेंगे जिसके लिए सभी स्कूलों में 10 से 15% तक सीटें रिक्त रहेगी। जिस पर मिशन की प्रक्रिया रिजल्ट के बाद किया जाएगा। वही एंट्रेंस एग्जाम में अच्छा परफॉर्मेंस नहीं करने वाले विद्यार्थी भी बोर्ड एग्जाम के आधार पर उन्हें प्रवेश मिल सकेगा। और अपने मनपसंद विषय में वह अपना एडमिशन करवा सकेंगे। बोर्ड रिजल्ट के बाद स्कूलों द्वारा विद्यार्थियों को एडमिशन के लिए कॉल किया जाएगा। एंट्रेंस एग्जाम में अच्छा परफॉर्मेंस नहीं होने के कारण विद्यार्थियों को अपने मनपसंद विषय से वंचित नहीं होना पड़ेगा। आईसीएसई की कोऑर्डिनेटर राखी बनर्जी ने कहा कि विद्यार्थियों को एंट्रेंस एग्जाम के आधार पर ही उन्हें एडमिशन के लिए कॉल किया जाएगा।