एनआईटी पीएचडी प्रवेश परीक्षा 4 जुलाई को

Anupam Kumar
2 Min Read

जमशेदपुर। एनआईटी जमशेदपुर में पीएचडी की प्रवेश परीक्षा (सत्र 2022-23) की तिथि जारी कर दी गई है। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया मंगलवार से शुरू कर दी गई है। संस्थान में प्रवेश परीक्षा चार जुलाई को आयोजित की जाएगी। इसके दूसरे ही दिन इंटरव्यू का आयोजन किया जाएगा। संस्थान में नेट-जेआरएफ रैंकिंग प्राप्त छात्रों को सीधे दाखिला दिया जाएगा। चयनित छात्रों को 22 जूलाई से दाखिला दिया जाएगा। इस बार पीएचडी के 64 सीटों पर दाखिला लिया जाना है। एनआईटी जमशेदपुर की ओर से इस बार नोटिफिकेशन जारी कर सीट मैट्रिक्स भी जारी कर दी गई है। प्रवेश परीक्षा के लिए पीजी में सामान्य छात्रों के लिए 60 प्रतिशत अंक होना अनिवार्य किया गया है। संस्थान में 12 विषयों पर पीएचडी के लिए दाखिला लिया जाएगा। इनमें सिविल इंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, इल्केक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रोनिक्स एंड कंप्यूनिकेशन इंजीनियंरिग, मेकानिकल इंजीनियरिंग, मेकानिकल इंजीनियरिंग, मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग, प्रोडक्शन एंड इंडस्ट्रीयल इंजीनियरिंग, केमेस्ट्री, ह्यूमैनिटीज सोशल साइंस एंड मैनेजमेंट, गणित और फिजिक्स शामिल हैं। प्रवेश परीक्षा का परिणाम 11 जुलाई को जारी किया जाएगा। प्रवेश परीक्षा के लिए सामान्य वर्ग के छात्रों को 1000 रुपये की फीस देनी होगी, जबकि एसटी-एससी के लिए यह रकम 500 रुपये होगी। विद्यार्थी पांच जून तक आवेदन जमा कर सकते हैं। संस्थान के पैकल्टी मेंबर भी इस बार पार्ट टाइम पीएचडी में अपना दाखिला करा सकते हैं। एक्जीक्यूटिव पीएचडी प्रोग्राम में भी दाखिला लिया जाना है, जिसमें सेना अथवा अन्य किसी विशेष क्षेत्र में सेवा दे रहे एक्जीक्यूटिव को पार्ट टाइम पीएचडी में दाखिला दिया जाएगा।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *