मिरर मीडिया धनबाद : गुरुवार को आईआईटी (आईएसएम) के सभागार में उपायुक्त संदीप सिंह ने आईआईटी (आईएसएम) द्वारा धनबाद नगर निगम क्षेत्र के 10 किमी बफर जोन के लिए प्रस्तावित धनबाद मास्टर प्लान 2030 के लिए तैयार किए गए जिओ स्पेशल डेटाबेस की समीक्षा की।
समीक्षा के दौरान सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट, लिक्विड वेस्ट मैनेजमेंट, इंडस्ट्रियल क्षेत्र का विकास, यातायात व्यवस्था में सुधार, जियोमोरफ़ोलॉजी, सोइल मैप, नदी व ड्रेनेज सिस्टम, ओपन कास्ट व अंडरग्राउंड माइनिंग सहित अन्य बिंदुओं पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया।

बैठक में उपायुक्त संदीप सिंह, आईआईटी आईएसएम के निदेशक डॉ राजीव शेखर, उप निदेशक धीरज कुमार, प्रोजेक्ट समन्वयक प्रो गोविंद कुमार विल्लुरी, प्रो श्रीनिवास पसुपुलेटी, प्रो समाद्दार, प्रो सोयेब आलम, प्रो अनुप कुमार प्रसाद, प्रो एस.के. पाल, रिसर्च एसोसिएट डॉ सतिश कुमार शामिल थे।