जमशेदपुर : जिला उपायुक्त सूरज कुमार के निर्देश पर जिले में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए लगातार मास्क चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इस क्रम में डीसीएलआर रविन्द्र गागराई द्वारा बिरसानगर क्षेत्र में मास्क चेकिंग अभियान चलाते हुए लोगों को संभावित तीसरी लहर को लेकर जागरूक किया गया। उन्होंने राहगीरों को घर से बाहर निकलने पर अनिवार्य रूप से मास्क लगाने तथा भीड़ भाड़ वाले स्थानों में नहीं जाने की बात कही।

रविन्द्र गागराई द्वारा बताया गया कि इस प्रकार के अभियान संचालन का मुख्य उद्देश्य लोगों को कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए मास्क पहनने के लिए सजग करना है, ताकि कोई भी व्यक्ति बिना मास्क के घर से बाहर न निकलें, इसकी अहमियत को समझें।

इसमें समस्त जिलेवासियों का भी सहयोग अपेक्षित है तभी वैश्विक महामारी घोषित कोरोना बीमारी का मुकाबला कर सकेंगे।