Homeधनबादसीबीआई करेगी न्यायाधीश उत्तम आनंद मौत मामले की जांच : मुख्यमंत्री हेमन्त...

सीबीआई करेगी न्यायाधीश उत्तम आनंद मौत मामले की जांच : मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने क़ी अनुशंसा

मुख्यमंत्री ने दिया आदेश, न्यायाधीश उत्तम आनंद मौत मामले की जांच करेगी सीबीआई

धनबाद में हुई थी घटना, सरकार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एसआइटी को सौंपा था मामला

मिरर मीडिया : न्यायाधीश उत्तम आनंद की मौत मामले की जांच सीबीआई को सुपुर्द कर दी गई है। इस संबंध में मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने अनुशंसा की है।

मार्निंग वॉक के दौरान हुई थी घटना

मालूम हो कि 28 जुलाई की सुबह धनबाद में मार्निंग वॉक के दौरान एक ऑटो के धक्के से उनकी मौत का मामला सामने आया था। पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में प्रयुक्त ऑटो को जब्त और उसके चालक को गिरफ्तार किया था। मुख्यमंत्री की पहल पर मामले के त्वरित अनुसंधान और दोषियों की गिरफ्तारी के लिए एसआइटी का गठन किया गया था।

परिजनों ने सरकार के प्रयास पर जताया था संतोष

मालूम हो कि दिवंगत न्यायाधीश उत्तम आनंद के परिजनों ने एक दिन पहले मुख्यमंत्री से भी मुलाकात की थी। मुख्यमंत्री ने इस दुःखद घटना के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की थी तथा कहा था कि सरकार इस दुःख की घड़ी में उनके साथ है। उन्होंने परिजनों से कहा था कि मामले की जांच को लेकर राज्य सरकार गंभीर है। त्वरित गति से इस घटना का अनुसंधान पूरा कर परिजनों को न्याय मिले यह राज्य सरकार की प्राथमिकता है।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular