जमशेदपुर : परसुडीह थाना क्षेत्र के तूपुडांग की रहने वाली एक युवती के साथ हलुदबनी में गैंगरेप का एक मामला सामने आया है। घटना के दूसरे दिन मामला परसुडीह थाना पहुंचा। इसके बाद परसुडीह पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और पीड़िता का बयान लेने के बाद मामले की जांच शुरू की। इस क्रम में पुलिस आरोपियों का पता लगा रही है। घटना के संबंध में पुलिस ने एक नामजद अर्जुन समेत पांच अज्ञात युवकों के खिलाफ गैंगरेप करने का एक मामला दर्ज करके जांच शुरू की है। इसी क्रम में पुलिस ने कई युवकों को संदेह के आधार पर हिरासत में ले लिया है और पूछताछ कर रही है। घटना के बारे में बताया गया कि युवती अपने घर की तरफ लौट रही थी। इसी बीच में 6 लड़कों ने उसे दबोच लिया और हलुदबनी सिदो-कान्हो चौक के पास से खींचकर एक सुनसान स्थल पर लेकर गए और सभी ने बारी-बारी से रेप किया। 3 घंटे के बाद आरोपियों ने युवती को छोड़ा। उसके बाद वह किसी तरह से अपने घर गयी।