मिरर मीडिया : जज उत्तम आनंद की हत्या के आरोपी लखन वर्मा और राहुल वर्मा ने पूछताछ के दौरान झरिया के दवा दुकान एसडी मेडिकल हॉल का नाम बताया जहां से उन लोगों ने से नशीली दवा खरीदी थी। पुलिस के द्वारा तत्काल स्वास्थ्य विभाग के मुख्यालय को यह संदेश दिया गया जिसके बाद ड्रग इंस्पेक्टर रंजीत चौधरी ने झरिया एवं धनबाद पुलिस के साथ झरिया के एसडी मेडिकल में छापामारी की जहां से 6000 नशीली दवा बरामद की गई जिसमें कोडिंग सिरप की 16 बोतलें भी जब्त की गई।
इस संबंध में औषधि निरीक्षक रंजीत चौधरी ने बताया कि नशीली दवाओं के विक्रय को लेकर शिकायत के आलोक में आज जांच किया जिसमे प्रतिबंधित दवाएं बिना बिल के पाए गए हैं दवाओं को जप्त कर लिया गया है एवं आगे की कार्रवाई के लिए रिपोर्ट ड्रग कंट्रोलर को सौंप दी जाएगी। हालांकि झरिया थाना में प्राथमिकी दर्ज कर दुकान संचालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।
दरअसल पुलिस द्वारा हर एक पहलू पर जांच की जा रही है इसी क्रम में यह बात संज्ञान में आई थी कि आरोपी नशीली दवाओं का भी सेवन करते हैं जिसके बाद झरिया के एच डी मेडिकल में छापामारी की गई, जांच के दौरान दुकान का लाइसेंस फेल होने एवं कागजात सही नहीं होने का भी मामला सामने आया है। बहरहाल पुलिस ने ऑटो मालिक रामदेव को बीती रात गिरफ्तार कर लिया है ऐसे में कई राज पर से अब पर्दा हटने की उम्मीद जताई जा रही है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है एवं अभी कुछ भी बताने से परहेज कर रही है।