मिरर मीडिया : टोक्यो ओलंपिक 2020 का आज 11वां दिन हैं। आपको बता दें कि भारतीय खिलाड़ी अभी तक दो पदक अपने नाम कर चुके हैं इसी क्रम में ओलंपिक में भाग लें रहे धनबाद के खिलाड़ियों को मनोबल बढ़ाने के उद्देश्य से सोमवार सुबह धनबाद के रणधीर वर्मा स्टेडियम से लेकर धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया इस दौरान धनबाद विधायक समेत कई खिलाड़ी दौड़ में शामिल रहें।
वहीं मौके पर धनबाद विधायक राज सिन्हा ने बताया कि बहुत ही गर्व की बात है कि आज धनबाद के खिलाड़ी टोक्यो 20 में भाग ले रहे हैं अतः मनोबल बढ़ाने के उद्देश्य से आज दौड़ कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें कई खिलाड़ी शामिल हुए और इनका उत्साह वर्धन किया गया।