मिरर मीडिया : वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद मामले में हो रहे सर्वे के आदेश को मस्जिद कमिटी ने चुनौती दी है। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की बेंच मंगलवार को इस पर सुनवाई कर सकती है। इसी बीच काशी के इस मामले पर सुनवाई के दौरान अयोध्या में राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद का विवाद एक बार फिर से सुर्खियों में आ सकता है। दरअसल, मुस्लिम पक्ष की दलील है कि ज्ञानवापी की वीडियोग्राफी कराने का आदेश 1991 के पूजास्थल कानून के प्रावधानों के खिलाफ है।
गौरतलब है कि ज्ञानवापी मामले में सुप्रीम कोर्ट में हाईकोर्ट के उस आदेश को चुनौती दी गई है, जिसमें उसने परिसर की वीडियोग्राफी कराने के निचली अदालत के आदेश पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था। निचली अदालत ने ज्ञानवापी मस्जिद से सटे मां श्रृंगार गौरी मंदिर में साल भर पूजा करने का अधिकार मांगते हुए पांच हिंदू महिलाओं की तरफ से दाखिल याचिका पर पिछले महीने परिसर की वीडियोग्राफी सर्वे कराने का आदेश दिया था।

