मिरर मीडिया : प्रथम चरण के चुनाव के बाद अब जिले में दूसरे चरण के मतदान के लिए 19 मई को वोट डाले जाएंगे। आपको बता दें कि दूसरे चरण में धनबाद और बाघमारा प्रखंड में चुनाव होने हैं। जिसमें वार्ड सदस्य, पंचायत समिति सदस्य एवं जिला परिषद सदस्य को चुने जाएगा। दूसरे चरण के लिए प्रचार-प्रचार मंगलवार की शाम 5 बजे तक समापन हो जाएगा। इस दौरान कुल 786 मतदान केंद्रों पर 2,90,335 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगें। जिसमें 1,54,253 पुरुष, 1,36,081 महिला और एक थर्ड जेंडर मतदाता शामिल है। कुल मतदान केंद्र में से 103 सामान्य, 486 संवेदनशील और 197 अति संवेदनशील है, जो कुल 606 भवनों में बनाए गए हैं। बाघमारा में राज्य के सबसे अधिक 61 पंचायतें हैं। वही धनबाद में 12 पंचायतें है। दोनों प्रखंडों को मिलाकर खुल 1046 सीटों के लिए निर्वाचन होना है। जिसमें जिला परिषद सदस्य के आठ, पंचायत समिति सदस्य के 79, मुखिया के 73 और वार्ड सदस्य के 786 के लिए 19 मई को चुनाव होने हैं।
धनबाद बाघमारा में चुनाव के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात
दूसरे चरण का मतदान शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से कराने के लिए सोमवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त संदीप सिंह ने सेक्टर मजिस्ट्रेट के अलावा अन्य पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्त कर दी। धनबाद व बाघमारा में 88 सेक्टर मजिस्ट्रेट सहित 194 पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। धनबाद में 15 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 15 सेक्टर पुलिस पदाधिकारी, 2 जोनल पदाधिकारी, 2 जोनल पदाधिकारी व 2 जोनल पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। जबकि बाघमारा में सेक्टर मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारी में 73-73 समेत 14 अन्य पदाधिकारी तैनात किए गए हैं।