मिरर मीडिया : पंचायत चुनाव के द्वितीय चरण में 19 मई को धनबाद एवं बाघमारा प्रखंड अंतर्गत विभिन्न पंचायतों में चुनाव होने हैं। जिसमें जिला परिषद सदस्य, मुखिया पद, पंचायत समिति सदस्य एवं वार्ड सदस्य का चुनाव संपन्न होने हैं।

शांतिपूर्वक एवं निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने हेतु धनबाद एवं बाघमारा के 786 मतदान केंद्रों पर मतदान स्थल के 100 मीटर की परिधि में 18 मई की मध्य रात्रि से अगले आदेश तक निषेधाज्ञा लागू करने का आदेश निर्गत किया गया है।