जमशेदपुर : मानगो एन एच 33 स्थित मारुति शोरूम के बगल में पेयजल स्वच्छता विभाग के पानी का पाइप सात दिनों से फटा हुआ है। जिससे पानी की बर्बादी तो हो रही है लोगों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड रहा है। ऐसा नहीं है कि विभाग को जानकारी नहीं है। विभाग के अधिकारियों को शिकायत के बाद भी कोई मतलब ही नहीं है। आक्रोश व्यक्त करते हुए स्थानीय लोगों ने कहा कि इस भीषण गर्मी में हमलोगों के घर तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है और यहां सड़कों पर लाखों लीटर पानी सात दिन से बर्बाद हो रहा है। मानगो की जनता पानी के लिए तरस रही है और विभाग के अधिकारी गहरी निंद्रा में सोए हुए हैं। पाईप फटा रहने के कारण जो थोड़ा बहुत पानी सप्लाई हो रहा है। वह गंदा और बदबूदार है। लोग पानी खरीद कर पी रहे हैं। स्थानीय लोगों ने वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में जाकर इसकी शिकायत भी की पर किसी ने उनकी बातों को गंभीरता से नहीं लिया। जलजमाव के कारण कुमरुम बस्ती में जाने वाले लोगों को आधे किलोमीटर घूम के दूसरे रास्ते से आना पड़ रहा है, या घुटने भर पानी को पार कर आना-जाना पड़ रहा है। पेयजल स्वच्छता विभाग के अधिकारियों को मामले की जानकारी दी गई और कहा कि जल्द पाइप की मरम्मत नहीं हुई और पानी की बर्बादी नहीं रोकी गई तो पेयजल विभाग के अधिकारियों के ऊपर मुकदमा दर्ज करवाएंगे और गिरफ्तारी की मांग करेंगे।