मिरर मीडिया : सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला लेते हुए ज्ञानवापी मस्जिद मामले को वाराणसी जिला जज को ट्रांसफर कर दिया है, बता दें कि अब तक सिविल जज सीनियर डिवीजन वाराणसी इसकी सुनवाई कर रहे थे। वहीं सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए यह जिला जज वाराणसी को ट्रांसफर किया गया है। जिसमें निचली अदालत को ऑर्डर 7 रूल 11 मामले की सुनवाई 8 हफ्ते में पूरी करने का आदेश दिया है।
वहीं हिंदू पक्ष के वकील विष्णु शंकर जैन के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट द्वारा जो 17 मई को अंतरिम आदेश में एरिया सील किया गया है जहां शिवलिंग पाया गया है वो बरकरार रहेगा। जबकि ज्ञानवापी मस्जिद में वजू खाने के लिए अलग से व्यवस्था की जाएगी। जबकि सुप्रीम कोर्ट जुलाई के दूसरे हफ्ते में ज्ञानवापी मामले की सुनवाई करेगा. सुप्रीम कोर्ट में इस मामले की सुनवाई जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस नरसिम्हा और जस्टिस सूर्यकांत की बेंच ने की।