Homeरांचीसाहेबगंज के डीएमओ विभूति कुमार पहुंचे ED ऑफिस : आईएएस पूजा सिंघल...

साहेबगंज के डीएमओ विभूति कुमार पहुंचे ED ऑफिस : आईएएस पूजा सिंघल के सामने पूछताछ जारी : मिल सकते हैं कई अहम् सवालों के जवाब

मिरर मीडिया : मनरेगा के बाद खनन घोटाले में भी केन्द्रीय जांच एजेंसी का शिकंजा कसता जा रहा है। आईएएस पूजा सिंघल, पाकुड़ और दुमका के डीएमओ के बाद अब साहेबगंज के डीएमओ विभूति कुमार से कई सवालों के जवाब जानने को ED की ओर से DMO को समन भेजा गया था पर निजी कारणों का हवाला देते हुए वे अबतक नहीं पहुंचे थे वहीं जारी समन के बाद आज साहेबगंज के डीएमओ विभूति कुमार रांची में ED ऑफिस पहुंचे।

बता दें कि आईएएस पूजा सिंघल और डीएमओ विभूति कुमार से आमने सामने बैठाकर पूछताछ की जा रहीं है लिहाजा डीएमओ से कई अहम् जानकारियां निकल कर सामने आ सकती है। जबकि रांची के वर्तमान डीएमओ से भी पूछताछ जारी है।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular

error: Content is protected !!