मिरर मीडिया : आमजनों की समस्याओं के समाधान एवं शिकायतों के निष्पादन हेतु मंगलवार को उपायुक्त ने अपने कार्यालय कक्ष में आमजनों की शिकायतों को सुनकर उसके त्वरित निष्पादन हेतु संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया।
करकेंद निवासी एक वृद्ध महिला ने उपायुक्त को बताया कि उनके बेटे की मृत्यु के पश्चात उनकी आर्थिक स्थिति अत्यंत दयनीय हो गयी है। पैसों के आभाव में बिजली बिल का भुगतान नहीं कर पायीं। जिस कारण उनके घर का बिजली कनेक्शन काट दिया गया है। उन्होंने उपायुक्त से बिजली की आपूर्ति बहाल करने का अनुरोध किया।
टुंडी प्रखंड अंतर्गत बिराजपुर निवासी युवक ने उपायुक्त को बताया कि उनके पिताजी चौकीदार थे। पिताजी की मृत्यु के पश्चात उन्होंने अनुकंपा के आधार पर नियोजन हेतु आवेदन दिया है। संबंधित विभाग के कर्मियों द्वारा उनके बाद समर्पित किए गए आवेदनों पर कार्रवाई की जा रही है परंतु उनके आवेदन को लंबित रखा गया है। उन्होंने अनुकंपा के आधार पर नियोजन हेतु अनुरोध किया।
इसी क्रम में एक व्यक्ति द्वारा उपायुक्त को बताया गया कि उनकी पत्नी बार-बार झगड़ा करके घर से भाग जाती है। महिला थाने में शिकायत करने के उपरांत भी कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। जिस कारण उनकी मानसिक स्थिति खराब होती जा रही है। उन्होंने इस संबंध में उपायुक्त से मदद की गुहार लगाई।
इसी प्रकार कई लोगों ने उपायुक्त से मिलकर ऑनलाइन लगान रसीद, भूमि विवाद, सामाजिक सुरक्षा पेंशन इत्यादि से संबंधित समस्याओं से अवगत कराया। उपायुक्त द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को प्राप्त सभी शिकायतों का निष्पादन करने का निर्देश दिया गया।
उपायुक्त ने सुनी आमजनों की समस्याएं : त्वरित निष्पादन हेतु संबंधित पदाधिकारियों को दिये निर्देश
