मिरर मीडिया : झारखंड के मनरेगा और खनन घोटाले की जांच की आंच अब IAS पूजा सिंघल के बाद उनके करीबियों तक भी पहुंचने लगी है। निलंबित पूजा सिंघल की निशानदेही पर आज ED की टीम ने झारखंड के 6 ठिकानों पर कार्रवाई की है। इसमें विशाल चौधरी के घर से 5 करोड़ रुपए कैश मिलने की सूचना है।
हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। नोट गिनने के लिए दो मशीनें लानी पड़ी। बताया जा रहा है कि चौधरी के कूड़ेदान से आईफोन मिला है। ED के रेड के बाद ED की टीम ने विशाल चौधरी को को हिरासत में लिया है। विशाल चौधरी के ठिकाने से निवेश संबंधी कई दस्तावेज मिले हैं। साथ ही उसके मोबाइल फोन से कई राज खुलने की संभावना है।