कोल्हान विश्वविद्यालय में सेवा दे रहे घंटी आधारित शिक्षकों की जाएगी नौकरी, सिंडिकेट की बैठक में लिया गया निर्णय, मेरिट के आधार पर हटाए जाएंगे शिक्षक

Anupam Kumar
2 Min Read

जमशेदपुर । कोल्हान विश्वविद्यालय चाईबासा के मुख्यालय में शुक्रवार को सिंडिकेट की बैठक कुलपति प्रोफेसर गंगाधर पंडा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इसमें मुख्य रूप से जेपीएससी की ओर से भूगोल विषय के 14 शिक्षको के पदस्थापन पर विचार विमर्श किया गया। बताया जा रहा है कि इन शिक्षकों का पदस्थापन शनिवार की शाम तक पीजी विभाग व कोल्हान विश्वविद्यालय के विभिन्न कालेजों में किया जाएगा। इन शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की जांच के बाद इनकी पदस्थापना को लेकर विश्वविद्यालय की सिंडिकेट में शुक्रवार को मुहर लगा दी गई। इस बैठक में पूर्व में संपन्न बैठकों में लिये गए निर्णय पर सहमति प्रदान की गई। वहीं जेपीएससी से नवनियुक्त शिक्षकों की पदस्थापना के लिए कुलपति को अधिकृत किया गया। साथ ही नवनियुक्त नियमित शिक्षकों की पदस्थापना के साथ कालेजों में सेवा दे रहे घंटी आधारित शिक्षकों की सेवा समाप्त करने का निर्णय लिया गया। इस निर्णय का असर 11 घंटी आधारित शिक्षकों पर पड़ना तय है। इसके लिए पैमाना भी तय किया गया। बैठक में लिये गये निर्णय के अनुसार घंटी आधारित शिक्षकों की सेवा समाप्त करने की कार्रवाई मेरिट लिस्ट व रोस्टर के आधार पर की जाएगी। इन शिक्षकों की नियुक्ति के समय जो मेरिट लिस्ट बनी थी, उसमें निचले पायदान से नामों का चयन करते हुए शिक्षकों को हटाया जाएगा। मेरिट लिस्ट में वरीयता क्रम में शामिल शिक्षकों को रखा जाएगा। इनके स्थान पर जेपीएससी से नवनियुक्त नियमित शिक्षकों को पदस्थापित किया जाएगा। सिंडिकेट की बैठक में राज्यपाल द्वारा नामित सदस्य राजेश शुक्ला एवं जेबी तुबिद के अलावा विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति डा. अरुण कुमार सिन्हा, कुलसचिव प्रोफेसर जयंत शेखर, डीएसडब्लू डा. एससी दास, प्राक्टर डा. एमए खान, विवि के प्रवक्ता डा. पीके पाणी, परीक्षा नियंत्रक डा. अजय कुमार चौधरी, वित्तीय सलाहकार रमेश चंद्र वर्मा, एबीएम कालेज की प्रिंसिपल डा. मुदिता चंद्रा, को-आपरेटिव कालेज की प्रिंसिपल डा. अमर सिंह सहित कई सदस्य उपस्थित थे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *