जमशेदपुर। पूर्वी सिंहभूम जिले के जमशेदपुर प्रखंड के कुल 350 स्कूलों के शिक्षकों के वेतन पर जिला शिक्षा विभाग की ओर से रोक लगा दी गई है। इन स्कूलों द्वारा 100% विद्यार्थियों का खाता नहीं खोलने, वही कई विद्यार्थियों के गलत अकाउंट और आईएफएससी कोड उपलब्ध कराने के कारण की गई है। स्कूलों को 30 मई तक 100% विद्यार्थियों का खाता संख्या उपलब्ध कराने और जिन विद्यार्थियों का खाता है उनका सही खाता संख्या, आईएफएससी कोड उपलब्ध कराने को कहा गया था। शिक्षा विभाग की ओर से निर्धारित समय पर खाता संख्या नहीं उपलब्ध कराने पर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को जून माह का वेतन पर रोक लगाने के निर्देश दिए थे। जिसके बाद यह कार्यवाई की गई है। जिसको लेकर झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ जमशेदपुर-1 का प्रतिनिधिमंडल प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी से अध्यक्ष राजेंद्र कुमार कर्ण की अध्यक्षता में मिला। संघ का कहना है कि जमशेदपुर प्रखंडाधीन कार्यरत शिक्षक- शिक्षिकाओं का जून के तीन कार्य दिवस बीत जाने के बाबजूद वेतन भुगतान नहीं किया गया है। शिक्षक पंचायत चुनाव में विभिन्न कोषांगो में प्रतिनियुक्त हैं। विद्यालय अभी बंद है, बच्चों से या अभिभावक से सम्पर्क स्थापित नहीं हो पा रहा है। विद्यालय खुलने पर ही बच्चों से सम्पर्क होगा व डाटा का सही संधारण किया जा सकता है। शिक्षकों द्वारा पूर्व में भी प्रखंड संसाधन केंद्र को बच्चों का डाटा उपलब्ध कराया गया है। संघ ने कहा कि शिक्षक-शिक्षिकाओं का वेतन भुगतान हेतु अग्रेत्तर कार्रवाई करने की कृपा की जाए। ताकि उन्हें आर्थिक समस्याओं से निजात मिल सके। प्रतिनिधि मंडल में अध्यक्ष राजेंद्र कुमार कर्ण, सचिव पीथो सोरेन, अनिल कुमार चौधरी, राजेश कुमार सिन्हा, राजेश कुमार मिश्रा, श्यामलाल होनहागा, अंजनी कुमार ,राम प्रसाद सिंह, राजेश कुमार सिंह आदि शिक्षक उपस्थित हुए।

