जमशेदपुर। सरकारी स्कूलों में गर्मी छुट्टी के बाद सोमवार छह जून से स्कूल खुलेंगे। वहीं सोमवार से ही पहली से सातवीं के विद्यार्थियों की वार्षिक परीक्षा शुरू होगी। पहली और दूसरी कक्षा के विद्यार्थियों की मौखिक परीक्षा होगी। जिसमें विद्यार्थी अपने क्षेत्रीय भाषा में परीक्षा दे सकेंगे। वहीं तीसरी से लेकर सातवीं तक के विद्यार्थियों की परीक्षा दो पालियों में होगी। इसमें प्रत्येक विषयों के लिए तीन घंटा 15 मिनट का समय निर्धारित होगा। पहले एक घंटा 30 मिनट में ऑब्जेक्टिव टाइप परीक्षा तथा 15 मिनट के ब्रेक के बाद दूसरी पाली की परीक्षा होगी। दोनों पालियों में 40-40 अंकों की परीक्षा होगी। वहीं 20 अंक आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर दिए जाएंगे। प्रत्येक विषय में कुल 100 अंक होंगे। वार्षिक परीक्षा परिणाम सभी प्राप्तांक को जोड़कर घोषित किया जाएगा। इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। परीक्षा 15 जून तक चलेगी। परीक्षा समाप्त होने के बाद मूल्यांकन का कार्य 21 से 25 जून तक चलेगा। वहीं 30 जून तक परिणाम घोषित कर दिया जाएगा। परीक्षा सुबह आठ बजे से 11.15 बजे तक आयोजित की जाएगी।