मिरर मीडिया : अब मेडिकल दुकान से बिना डॉक्टर के पर्ची के साधरणतः उपयोग होने वाले Paracetamol सहित 15 अन्य मेडिसिन को ले सकेंगे। आपको बता दें कि ज्यादा उपयोग और लोगों की सहूलियत को देखते हुए सरकार अब पेरासिटामोल और आम इस्तेमाल में आने वालीं 15 अन्य मेडिसिन को ओटीसी (OTC) लिस्ट में डालने जा रही है। हालांकि इसके लिए कुछ शर्तो का पूरा करना जरुरी है जिसमें इस्तेमाल की अधिकतम अवधि 5 दिन से ज्यादा न हो। अगर 5 दिन में मरीज को राहत न महसूस हो तो डॉक्टर को दिखाना चाहिए।
ओटीसी से तात्पर्य है ओवर द काउंटर। यानी अब आपको इन दवाइयों को लेने के लिए डॉक्टर की पर्ची दिखाने की जरूरत नहीं होगी। रिपोर्ट के मुताबिक, स्वास्थ्य मंत्रालिय की ओर से ड्रग रूल्स 1945 में बदलाव के लिए गजट नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है ताकि इन 16 दवाओं को कानून के Schedule K में शामिल किया जा सके। इस परिवर्तन के बाद अब रिटेलर इन दवाओं को बिना डॉक्टर की पर्ची के भी बेच सकेंगे। सरकार ने यह कदम आम यूज वाली दवाओं को हर लोगों तक आसानी से उपलब्ध कराने के लिए उठाया है।
पेरासिटामोल के अलावा ये दवाइयां शामिल होगी लिस्ट में
रिपोर्ट के अनुसार Paracetamol के अलावा diclofenac, बंद नाक खोलने वाली दवा nasal decongestants, anti-allergics दवा, एंटीसेप्टिक और डिसइंफेक्टेंट एजेंट, गिंगीवाइटिस के इलाज में काम आने वाला माउथवॉश क्लोरोहेक्साडाइन (Chlorohexidine), खांसी के इलाज में काम आने वाली दवा Dextromethorphan Hydrobromide Lozenges, एंटी बैक्टीरियल एक्नी फॉर्मुलेशन, एंटी फंगल क्रीम, बंद नाक खोलने में काम आने वाली दवा, एनलजेसिक क्रीम फॉर्मुलेशन और एंटी एलर्जी कैप्सूल को आप बिना डॉक्टरी पर्ची के ले सकेंगे।