जमशेदपुर : डुमरिया प्रखंड सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी अध्यक्षता में मनरेगा, पेंशन,15वें वित्त आयोग, आवास योजना का समीक्षा बैठक किया गया। जिसमें मनरेगा के तहत मानव दिवस का सृजन, संचालित योजनाओं का पंचायतवार समीक्षा किया गया। साथ ही पशुधन योजना के तहत गाय सेड, बॉयलार सेड आदि योजना लेने के लिए निर्देश दिया गया।आवास योजना के तहत लंबित आवास को पूरा कराने के लिए लक्ष्य निर्धारित किया गया। पंचातवार लंबित आवासों का समीक्षा किया गया, जिस पंचायत में आवास लंबित अधिक है संबंधित पंचायत के पंचायत सचिव को निर्देश दिया गया कि लंबित आवास को निर्धारित समय पर दिये गये लक्ष्य को पूरा करायें अन्यथा कार्रवाई किया जाएगा।

आज के इस बैठक में बिरसा मुण्डा पुण्यतिथि को सफल बनाने पर विशेष चर्चा किया गया। प्रखंड के विभिन्न स्थानों में निर्धारित कैंप पर आदिम जनजाति को राज्य सरकार द्वारा संचालित सभी प्रकार के कल्याणकारी योजनाओं से शत प्रतिशत अच्छादित करने के लिए निर्देश दिया गया। सर्वजन पेंशन योजना के अधीन सभी योग्य व्यक्तियों को 08 जून 2022 से 1 माह की अवधि तक विशेष अभियान चलाने के लिए निर्देश दिया गया। बैठक में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, सहायक अभियंता, सभी कनीय अभियंता, प्रखंड समन्वयक (प्रधानमंत्री आवास),प्रखंड समन्वयक (पंचायती राज), पंचायत सचिव, जनसेवक, सभी रोजगार सेवक आदि उपस्थित थे।