मिरर मीडिया : विद्युत सीनियर सेक्शन इंजीनियर टीके साहू के सेवानिवृत्त होने पर बुधवार को उनके विभाग के कर्मचारियों ने विदाई समारोह का आयोजन किया। समारोह में टीके साहू को फूल माला और शाल एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया। आपको बता दें की टीके साहू विगत 31 जुलाई 2021 को सेवानिवृत्त हुए थे। बता दें कि टीके साहू अपने कार्यकाल में धनबाद विद्युत विभाग के सभी इकाई में काम कर चुके हैं।
विदाई समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में विद्युत विभाग के अधिकारी, सहायक मंडल विद्युत अभियंता अभिषेक आनंद के अलावे डीके सिंह, पीके मुखोपाध्याय, सुदर्शन कुमार महतो, एमपी सिंह और आरके प्रसाद सभी सीनियर सेक्शन इंजीनियर उपस्थित रहें। मौके पर उपस्थित ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के मीडिया प्रभारी एनके खवास, सह सीनियर सेक्शन इंजीनियर(लोको) ने टीके साहू के भविष्य में सुख शांति और समृद्धि क़ी कामना कर शुभकामनायें दी।