Homeधनबादउमस भरी गर्मी में बिजली की कटौती से आमजन परेशान : 16...

उमस भरी गर्मी में बिजली की कटौती से आमजन परेशान : 16 से 20 घंटे तक बिजली आपूर्ति हो रही है बाधित

विधुत आपूर्ति बाधित के कारण आम लोगों को झेलनी पड़ रही है परेशानियां

मिरर मीडिया धनबाद : एक ओर उमस भरी भीषण गर्मी और दूसरी तरफ गांव से शहर तक बिजली कटौती की समस्या से लोगों को सामना करना पड़ रहा है। आपको बता दें कि शहर में बिजली कटौती से हाहाकार मचा है। शहर के बैंक मोड़ झरिया सहित कई इलाकों में  16 से 20 घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रह रही है। इसके पहले हाल यह था कि 4 से 5 घंटे तक बिजली कटौती हो रही थी, लेकिन बीते 2दिन से  दिन भर में अधिकतम 8 घंटे ही बिजली नसीब हो रही है।

डिविसी के कोडरमा स्थित पावर प्लांट में ट्यूब लीकेज होने के कारण बिजली उत्पादन पर असर पड़ा है। यह असर झारखंड के अन्‍य जिलों के साथ धनबाद पर भी पूरी तरह नजर आ रहा। डीवीसी ने अगले तीन दिनों तक बिजली कटौती करने का नोटिस झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड को दिया है।

डीवीसी द्वारा बिजली की कटौती से धनबाद के मनईटांड़, बैंक मोड़ ,झरिया , जामा डोबा,भूदा, नावाडीह, पीएमसीएच, पुटकी, भूली आदि क्षेत्र सबसे अधिक प्रभावित हो रहे हैं। दो घंटे तक कटौती के बाद एक घंटे बिजली सप्लाई डीवीसी की ओर से की जा रही है। डीवीसी की बिजली कटौती से शहर के बड़े हिस्से के साथ ग्रामीण क्षेत्र भी प्रभावित हो रहा है।

DVC द्वारा नहीं हो रही है पर्याप्त मात्रा में विद्युत की आपूर्ति

बिजली विभाग के अधिकारियों की माने तो डीवीसी द्वारा बिजली की आपूर्ति कम देने के कारण इस प्रकार की समस्या उत्पन्न हो रही जिस एरिया में डीवीसी के कर्मचारी कार्यरत हैं उस एरिया में विद्युत आपूर्ति बाधित नहीं हो रही है लेकिन जहां आम लोग हैं वहां पर डीवीसी के द्वारा विद्युत आपूर्ति कम मात्रा में आपूर्ति की जा रही है गणेशपुर वन एवं गणेशपुर 2 में 14 घंटे विद्युत आपूर्ति बाधित हो रही है जबकि गोधर फीडर में 8 घंटे विद्युत आपूर्ति बाधित की जा रही है जिसके कारण बिजली विभाग को विद्युत आपूर्ति करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है वहीं आम लोगों को इससे खासा परेशानियां झेलना पड़ रहा है।

विभाग द्वारा वैकल्पिक व्यवस्था कर शहर को किया जा रहा आपूर्ति

कांड्रा नेशनल ग्रिड से शहर के कई हिस्सों को जरूरत के अनुसार बिजली सप्लाई को लेकर विभाग ने वैकल्पिक व्यवस्था कर रखी है, लेकिन कांड्रा से भी लोड शेडिंग होने के कारण आमाघाटा फीडर से सप्लाई होने वाली बिजली आपूर्ति भी प्रभावित हो रही है। इसके कारण बिग बाजार, सरायढेला से लेकर गोविंदपुर, टुंडी का इलाका भी प्रभावित हो रहा है।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular