मिरर मीडिया : खनन व अन्य मामले में निलंबित आइएएस पूजा सिंघल मामले में मंगलवार को ईडी कोर्ट में सुनवाई हुई जिसमें पूजा सिंघल को अभी जमानत के लिए और इंतजार करना पड़ेगा। आपको बता दें कि जवाब दाखिल करने के लिए ED ने समय की मांग की जिसपर अदालत ने मांग मान ली है जबकि मामले की अगली सुनवाई चार जुलाई को होगी।
बता दें कि पूजा सिंघल ने कोर्ट में याचिका दायर की थी। जिसमें सिंघल ने खराब तबीयत का हवाला देते हुए जमानत की मांग थी। गौरतलब है कि पिछले 11 मई को पूजा सिंघल को ईडी के अधिकारियों ने गिरफ्तार किया है और उसके बाद उन्हें ईडी ने तीन बार रिमांड पर ले चुकी है। उन्हें 25 मई को जेल भेज दिया गया था। जबकि ईडी की ओर से चार्जशीट दाखिल किया जाना अभी बाकी है