मिरर मीडिया। चक्रधरपुर में बिंदास ब्वायज क्लब की ओर से आयोजित एकदिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता को नाईट मेर के खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन कर प्रतियोगिता में कब्जा कर लिया. जबकि, आदर्श क्लब चक्रधरपुर के टीम उपविजेता रही. इस क्रिकेट प्रतियोगिता में कुल 32 टीमों ने भाग लिया था. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के युवा नेता सन्नी उरॉंव तथा विशिष्ट अतिथि झामुमो नगर सचिव उदय जयसवाल द्वारा विजेता टीम नाईट मेर, चक्रधरपुर को 21000 नकद पुरस्कार तथा उपविजेता टीम आदर्श क्लब, चक्रधरपुर को 11000 नकद पुरस्कार देकर देकर सम्मानित किया गया. इसके साथ ही मैन ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब जितने वाले खिलाड़ी को मुख्य अतिथि सन्नी उराँव के द्वारा स्मार्टफोन देकर सम्मानित किया गया.मौके पर झामुमो युवा नेता सन्नी उरांव ने कहा कि शहर में इस तरह प्रतियोगिता से उभरते हुए खिलाड़ियों को एक मंच प्राप्त होता है. इसमें खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का मौका मिलता है. उन्होंने कहा कि इस तरह प्रतियोगिता से आपसी भाईचारा बढता है. उन्होंने आयोजन समिति के सराहना करते हुए कहा कि इस तरह प्रतियोगिता शहर से लेकर गांव तक होना चाहिए उसमें हमारा हर प्रकार का सहयोग रहेगा. उन्होंने विजेता और उपविजेता टीम को अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भविष्य में उपविजेता बेहतर प्रदर्शन करें ताकि आने वाले दिनों में वह विजेता बने. प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच के बाद प्रदर्शनी मैच में स्पोंसर्स इलेवन तथा मिडिया इलेवन के बीच खेला गया जो काफी रोमांचक रहा. इस अवसर पर झामुमो नगर सचिव उदय जयसवाल सरवर निहाल, प्रदीप महतो, लालू दास आदि झामुमो नेता उपस्थित थे.