मिरर मीडिया : झारखंड में कोरोना संक्रमण का मामला धीरे-धीरे फिर बढ़ने लगा है। जानकारी के मुताबिक, राज्य में सोमवार को पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से 1 मरीज की मौत हो गई है, जबकि एक्टिव मरीजों की संख्या 344 हो गई है।
बता दें कि रांची में कोरोना संक्रमण के एक्टिव केस की संख्या 135 हो गई है जबकि देवघर में 56, पूर्वी सिंहभूम में 73, बोकारो में 17 और हजारीबाग में एक्टिव केस की संख्या 14 हो गई है। इसके अलावा 12 जिलों में इकाई अंक में एक्टिव केस हैं। वहीं, सिमडेगा, पाकुड़, लोहरदगा, साहेबगंज, गढ़वा और दुमका जिले फिलहाल कोरोनामुक्त हैं।

