जमशेदपुर। कदमा गणेश महोत्सव इस बार धूमधाम से होगा। इस तीन साल बाद इसका पुराने स्वरूप में आयोजन होगा। कुल 18 दिनों की पूजा और मेला का आयोजन होगा। यह निर्णय श्रीश्री बाल गणपति विलास की वार्षिक आमसभा लिया गया। आमसभा ने पिछली कमेटी को कार्य करने के अधिकृत किया। खर्च हुई राशि को अंकेक्षण रिपोर्ट के आधारित पर पारित कर दिया गया। गणेश पूजा इस बार 31 अगस्त से प्रारंभ हो रही है। बाल गणपति विलास ने इसके लिए एसडीओ से कदमा गणेश पूजा मैदान को खाली कराने की अनुमति मांगी है। पूजा और मेला की विस्तृत रुपरेखा बात में तय की जाएगी। इसके लिए कार्यकारिणी समिति व पूजा समिति की जल्द बैठक होगी। इस वार्षिक आमसभा की अध्यक्षता बीजी विलास के अध्यक्ष बी आनंद राव ने की। मौके पर ट्रस्टी बी बापूजी, के रमणा राव, टी गोविंद राव, महासचिव टी अंजी राव, पूजा के वाइस प्रेसीडेंट वी वासुदेव राव, एस सत्या राव, एम शिवमणि, एस कार्तिक, पी कृष्णा राव, पी गिरीश्वर राव सहित कई सदस्य उपस्थित थे।