बोकारो और दुमका में एयरपोर्ट के निर्माण का चल रहा है कार्य
मिरर मीडिया : बाबानगरी में देवघर एयरपोर्ट का उद्घाटन हो गया है। मंगलवार से बाबा बैधनाथ की नगरी देवघर भी देश के हवाई मानचित्र पर अंकित ही गया है। आज देवघर और कोलकाता के बीच विमान सेवा भी शुरू हो गयी है। जल्द ही देवघर से रांची, पटना और दिल्ली के लिए फ्लाइट सर्विस शुरू हो जाएगी। आपको बता दें कि नरेंद्र मोदी ने झारखंड के तीन अन्य जिलों दुमका, बोकारो और जमशेदपुर में भी एयरपोर्ट बनाने की घोषणा की है।
आपको बता दें कि इस मौके पर नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने झारखंड के 3 और शहरों बोकारो, दुमका और जमशेदपुर में भी एयरपोर्ट बनाने की घोषणा की। जानकारी दे दें कि इन तीन शहरों में एयरपोर्ट बनने से झारखंड में कुल 5 हवाई अड्डे हो जाएंगे। वहीं बोकारो और दुमका एयरपोर्ट के निर्माण का काम भी चल रहा है। इसके साथ ही धनबाद में एयरपोर्ट का सपना भी टुट गया है। केंद्र की योजना में झारखंड के 5 एयरपोर्ट में धनबाद का नाम नहीं है।
इस दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि वर्तमान में झारखंड में 2 हवाई अड्डे हैं, आने वाले समय में इसको बढ़ाकर 5 हवाई अड्डे तक बढ़ाएंगे। पिछले 8 साल में जहां झारखंड में 1,500 यात्री प्रतिदिन आते थे, यह संख्या बढ़कर 7,500 यात्री प्रतिदिन पर पहुंच चुकी है। पहले राज्य में 20 एयरक्राफ्ट मूवमेंट होती थी वही आज यह बढ़कर 56 पर पहुंच चुकी है।