मिरर मीडिया : मंगलवार को उच्च विद्यालय धनबाद में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के सौजन्य से “स्वच्छ भारत समृद्ध भारत विषय पर वर्ग 6-8 के छात्र/छात्राओं के बीच पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। छात्र/छात्राओं ने स्वच्छ भारत अभियान में निहित आयामों को आत्मसात करते हुए अपने पेंटिंग्स के माध्यम से स्वच्छता के महत्व को दर्शाते हुए सफल एवं सार्थक सन्देश देने का यथासंभव प्रयास किया है।


बच्चों ने अपने पेंटिंग्स के माध्यम से सभी लोगों को स्वच्छ भारत अभियान मिशन को सफलीभूत करने हेतु उसके उद्देश्यों यथा गलियों, सड़कों तथा अधोसंरचना को साफ सुथरा रखने हेतु जागरूक करते हुए राष्ट्र पिता महात्मा गांधी के सपने को साकार करने हेतु प्रतिबद्ध और संकल्पित भाव से स्वच्छ भारत अभियान को गति प्रदान करने की अपील की है।
स्वच्छ भारत- समृद्ध भारत का संदेश देनेवाले छात्र/ छात्राओं में श्रृष्टि कुमारी(प्रथम) जिज्ञासा कुमारी(द्वितीय)अभय कुमार सोनी व अमित कुमार (तृतीय) को विशेष उपहार देकर इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड की ओर से सम्मानित किया गया, साथ ही जिया कुमारी,डोली कुमारी, रत्ना कुमारी,तेजस्विनी कुमारी,खुशनुमा आजाद, मधु कुमारी, सोमाश्री मुखर्जी, पियूष राज,पुष्कर सिन्हा,आदित्य कुमार सिंह, बिट्टू कुमार,मिथुन शर्मा, आदित्य कुमार चौहान,आदित्य कुमार समेत 60 छात्र/छात्राओं को सांत्वना पुरस्कार स्वरूप उपहार देकर सम्मानित किया गया।
पेंटिंग प्रतियोगिता को सफलीभूत करने में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के प्रबंधक श्री राकेश कुमार जी, अर्जित गोस्वामी,नरेंद्र त्रिवेदी,उमेश कुमार,विद्यालय प्रधान राजेश कुमार,संजय कुमार, नवीन कुमार, राजकुमार, अंजना कुमारी, किरण कुमारी, सुचिता झा,उषा देवी, कुमुदलता गुप्ता, हेमा कुमारी,सतीश कुमार गुप्ता,संतोष कुमार, रूपेश कुमार, नरेश कुमार, भीखू पाल, कल्याणी एवं आदरमुनी का सराहनीय योगदान रहा।

