जमशेदपुर। कोल्हान विश्वविद्यालय की ओर से मास कम्युनिकेशन के पीजी छात्रों के लिए रजिस्ट्रेशन कराने की तिथि जारी कर दी गई है। सत्र 2021-23 के छात्रों के लिए रजिस्ट्रेशन करने की शुरुआत 18 जुलाई से की जाएगी। विद्यार्थी 25 जुलाई तक अपना रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे। जो छात्र निर्धारित तिथि के भीतर रजिस्ट्रेशन फॉर्म ऑनलाइन जमा नहीं कर सकेंगे। उनके लिए 500 रुपए की लेट फाइन के साथ 27 से 29 जुलाई तक रजिस्ट्रेशन आवेदन जमा करने का मौका होगा। कालेजों के लिए भी रजिस्ट्रेशन फॉर्म विश्वविद्यालय में जमा करने की तिथि जारी की गई है कॉलेज 27 से 29 जुलाई तक रजिस्ट्रेशन फार्म विश्वविद्यालय में जमा कर सकते हैं। जिन छात्रों का रजिस्ट्रेशन देर से होगा उनका विश्वविद्यालय में कालेज की ओर से लेट फाइन देकर रजिस्ट्रेशन फॉर्म 30 जुलाई से दो अगस्त तक जमा किया जाएगा।

