जमशेदपुर : जुगसलाई में पोलीस्टाइरीन व विस्तारित पोलीस्टाइरीन वस्तुओं सहित एकल प्रयोग प्लास्टिक वस्तुओं की रोकथाम के लिए निगरानी टीम के द्वारा आज स्टेशन रोड गुरुद्वारा से वीर कुंवर सिंह चौक के आसपास के राशन दुकानों, सब्जी व फल दुकानों, ठेला-खोमचा आदि का निरीक्षण किया गया। इस क्रम मे कार्ड हाउस, गुरुनानक ट्रेडर्स, न्यू कार्ड हाउस व चाय पत्ती दुकान, इन सभी दुकानों से लगभग 10 किलो ग्राम प्रतिबंधित एकल प्रयोग प्लास्टिक जब्त किया गया। साथ ही 2000 रूपया जुर्माना भी वसूला गया।
मौके पर सभी दुकानदारों से अपील की गयी कि वे सरकार की प्लास्टिक मुक्त जुगसलाई मुहीम में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें व आम नागरिको से अपील की कि वे सामान की खरीदारी करने आये तो कपड़े या जुट का थैला साथ में लेकर आये और स्वच्छ व स्वस्थ्य जुगसलाई बनाने में अपना योगदान दें। अभियान में मुख्य रूप से नगर प्रबन्धक श्री राजेंद्र कुमार, लूकेश कुमार सिंह, सुपरवाइजर अजय कुमार सिंह, मो हसीन खान, गृह रक्षक संतोष यादव व अन्य कर्मी उपास्थित थे।