जमशेदपुर : जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सत्या ठाकुर द्वारा घाटशिला प्रखंड अंतर्गत कुपोषण उपचार केंद्र व 3 आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया गया। कुपोषण उपचार केंद्र में कुल 21 बच्चे भर्ती पाए गए, जिनमें घाटशिला-11, चाकुलिया 3 व धालभूमगढ़ प्रखंड से 4 बच्चे भर्ती है। मौके पर उन्होंने बच्चों के बेहतर देखभाल व मेन्यू के अनुसार ससमय पौष्टिक आहार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र पावडा-2 व फुलफाल 1 में वीएचएसएनडी संचालित पाया गया। सेविका, सहायिका, सहिया व एएनएम उपस्थित पाए गए। ब्लड प्रेशर जांच व हीमोग्लोबिन की जांच, बच्चों की वृद्धि निगरानी, आरटीई पैकेट्स का वितरण व एएनएम द्वारा सभी गर्भवती महिलाओं को आयरन कैल्शियम की दवा दी गई। जिला समाज कल्याण पदाधिकारी द्वारा सेविकाओं को शत-प्रतिशत नामांकित बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित करने व बच्चों को प्रतिदिन व्यायाम, हाथ धोना, साफ-सफाई, रंग, आकार, दिन, माह आदि का ज्ञान देने का निर्देश दिया गया।