मिरर मीडिया : राज्य सरकार का केंद्र सरकार और हाईकोर्ट द्वारा रोक के बावजूद जल जीवन मिशन के तहत नयी बहाली की प्रक्रिया जारी है। विदित रहे की साल 2021 में केंद्र सरकार ने स्वच्छ भारत मिशन कर्मियों से ही जल जीवन मिशन के तहत काम लेने का आदेश दिया था। जबकि अप्रैल में हाईकोर्ट की सिंगल बेंच ने पेयजल विभाग को स्पष्ट निर्देश दिया कि जल जीवन मिशन के लिये पुराने कर्मियों से ही काम लिया जायें और अभी नयी बहाली नहीं की जाएगी। परन्तु इस आदेश को दरकिनार करते हुए विभाग की नई नियुक्ति प्रक्रिया जारी है।
गौरतलब है कि 31 दिसंबर 2021 को केंद्र सरकार की योजना स्वच्छ भारत मिशन के तहत कार्यरत ये कर्मी का अनुबंध ख़त्म किये जाने से इनकी नौकरी चली गयी। जबकि कर्मचारियों की मानें तो साल 2021 में जल जीवन मिशन लांच करने के साथ ही केंद्र सरकार ने राज्यों को स्पष्ट निर्देश दिया था कि जल जीवन मिशन स्वच्छ भारत मिशन का फेज दो है। इसके तहत पूर्व से कार्यरत कर्मियों से ही काम लिया जायें इन्हें रिप्लेस नहीं किया जायेगा।
वहीं एसबीएम कर्मियों द्वारा में आंदोलन के बाद
पूर्व विधायक बंधु तिर्की ने एक महीने के भीतर समायोजन का आश्वासन दिया लेकिन इसके बाद भी अभीतक समायोजन नहीं किया।

