HomeUncategorizedएनटीटीएफ के छात्रों का कैंपस में शानदार प्रदर्शन मिला जॉब ऑफर

एनटीटीएफ के छात्रों का कैंपस में शानदार प्रदर्शन मिला जॉब ऑफर

जमशेदपुर। एनटीटीएफ के गोलमुरी स्थित आरडी टाटा तकनीकी संस्थान मे बीते दिनों कई कंपनियों द्वारा कैंपस सिलेक्शन किया गया। जिसमें दिल्ली स्थित कंपनी टार्क रोबोटिक्स बैंगलोर स्थित कंपनी बॉश एवं गुजरात स्थित कंपनी फ्लोमेटालिक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड शामिल है। सभी कंपनियों द्वारा सर्वप्रथान लिखित परीक्षा, छात्रों की व्यक्तिगत प्रतिभा, तकनीकी क्षमता को परखा गया एवं फाइनल सिलेक्शन इंटरव्यू राउंड के बाद किया गया। दिल्ली स्थित कंपनी टार्क रोबोटिक्स द्वारा डिप्लोमा इन मेक्ट्रोनिक्स इंजीनियरिंग के फाइनल ईयर के छात्र राज कुमार सिंह को 2.5 लाख के पैकेज पर लॉक किया गया। फाइनल ईयर के ही डिप्लोमा इन इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग के पी नंदिता एवं सुभंकर घोष को बैंगलोर स्थित कंपनी बॉश द्वारा 3 लाख के पैकेज पर लॉक किया गया। वहीं गुजरात स्थित कंपनी फ्लोमेटालिक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने डिप्लोमा इन टूल एंड डाई से 8 छात्रों को 2.16 लाख के पैकेज पर सेलेक्ट किया, जिसमें अभिषेक कुमार, जयदीप साहा, नीरज कुमार पांडेय, अंकित कुमार सिंह, विक्की सरदार, कुशाग्र कुमार, राहुल कुमार, राजदीपक शामिल है। इसमें संस्थान के प्लेसमेंट पदाधिकारी नेहा एवं मिथिला ने सहयोग किया। प्राचार्य प्रीता जॉन ने सभी छात्रों को उनके उपलब्धि के लिए शुभकामनाएं दी। रमेश राय, पंकज कु गुप्ता, प्रीति, मनीष कुमार, आशीष, हरीश कुमार के साथ उप-प्रबंधन प्रशासनिक अधिकारी वरुण कुमार ने भी छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Most Popular