स्वास्थ्य, शिक्षा, पेंशन, राशन, आवास, मनरेगा, पेयजलापूर्ति को लेकर डीसी ने दिए आवश्यक निर्देश

Manju
By Manju
4 Min Read

जमशेदपुर : जिला उपायुक्त विजया जाधव द्वारा सभी प्रखडों के वरीय प्रभारी के साथ समीक्षा बैठक की गई। बैठक में उप विकास आयुक्त प्रदीप प्रसाद, एसडीएम धालभूम संदीप कुमार मीणा, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर नन्दकिशोर लाल, अपर उपायुक्त श्री सौरभ सिन्हा, निदेशक एनईपी ज्योत्सना सिंह, जिला आपूर्ति पदाधिकारी राजीव रंजन, एसडीएम घाटशिला सत्यवीर रजक, डीसीएलआर रविन्द्र गगरई, जिला परिवहन पदाधिकारी दिनेश रंजन, जिला पंचायती राज पदाधिकारी डॉ रजनीकांत मिश्रा, डीआईओ, उप निर्वाचन पदाधिकारी कानू राम नाग मौजूद रहे।

बैठक में विकास योजनाओं के कियान्वयन के अधतन स्थिति सहित पेंशन, राशन, आवास, मनरेगा, स्वास्थ्य, शिक्षा आदि में प्रगति की गहन समीक्षा की गई। जिला उपायुक्त द्वारा योग्य लाभुकों को आयुष्मान कार्ड निर्गत करते हुए योजना का लाभ उन्हें मिले इसे सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया। साथ ही सभी वरीय प्रभारी को क्षेत्र भ्रमण के क्रम में सी.एच.सी व पी.एच.सी में कर्मी ससमय उपस्थित हो इसकी जांच करने व स्टॉक रजिस्टर के मॉनिटरिंग का निर्देश दिया गया। जिला उपायुक्त ने कहा कि निरीक्षण के दौरान स्कूल में पढ़ाई की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें। बच्चों को किताबी ज्ञान के अलावा व्यवहारिक शिक्षा भी मिले। उन्होने मध्याहन भोजन की गुणवत्ता को लेकर निदेशित किया कि प्रत्येक दिन के मेन्यू के अनुसार ही भोजन उपलब्ध हो, साथ ही शत प्रतिशत शिक्षकों व विद्यार्थियों की उपस्थिति सुनिश्चित हो।

जिला उपायुक्त ने मॉनसून के मौसम को देखते हुए पेयजलापूर्ति को लेकर कहा कि पानी टंकी की साफ-सफाई व पानी की क्वालिटी को नियमित जांच करना है। खराब चापाकलों की मरम्मति पर विशेष फोकस रहे। वहीं आंगनबाड़ी केन्द्रों में शत प्रतिशत पोषाहार का वितरण व आवश्यक दवाईयां, किट आदि की उपलब्धता सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। सभी प्रखंडों में पंचायत स्तर 16-30 जुलाई तक आयोजित किए जा रहे कैम्प को लेकर उन्होने कहा कि अयोग्य लोगों को चिन्हित कर राशन कार्ड से नाम हटाने व योग्य लाभुकों का नाम जुड़े तथा ससमय राशन मिले इसे सुनिश्चित करें ।

बैठक में सर्वजन पेंशन को लेकर उन्होने स्पष्ट आदेश दिए कि अगले 15 दिनों में सर्वेक्षण का कार्य पूरा करायें। जिले के सभी योग्य व्यक्ति सर्वजन पेंशन के तहत विधवा, वृद्धा, दिव्यांग व आदिम जनजाति पेंशन के तहत आच्छादित हों इसे सुनिश्चित करें। बैठक में लंबित प्रधानमंत्री आवास, बिरसा आवास व अम्बेडकर आवास को जल्द पूरा कराने के लिए लाभुकों को प्रोत्साहित करने तथा निर्माण कार्य पूरा नहीं करने वालों को कार्रवाई की चेतावनी देने का निर्देश दिया गया। कल्याण विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण करने, शत प्रतिशत योग्य बच्चों को छात्रवृति मिले, बेरोजगार युवक व युवतियों को मुख्यमंत्री रोजगार सृजन। जिला उपायुक्त ने कहा कि मनरेगा अंतर्गत चल रही योजनाओं को अच्छी गुणवत्ता सहित ससमय पूरा कराना है। उन्होने जाति, आवासीय व आय प्रमाण पत्रों का ससमय निष्पादन करने की बात कही। भूमि संबंधी मामलों में ससमय म्यूटेशन, सीमांकन व अतिक्रमण मुक्त कराने की कार्रवाई को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश दिए। जिला उपायुक्त ने कहा कि खेती का मौसम है ऐसे में किसानों को केसीसी ऋण प्राथमिकता के आधार पर उपलब्ध करायें। प्रत्येक ग्रामीण व सुदुरवर्ती क्षेत्रों में शत प्रतिशत लोगों का कैम्प मोड में आधार कार्ड बनाने का निर्देश दिया गया। वहीं वोटर लिस्ट में पुराने फोटो को अपडेट कराने को लेकर भी निर्देश दिए ।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *