जमशेदपुर : अनुमंडल पदाधिकारी सत्यवीर रजक ने आज बहरागोड़ा प्रखंड कार्यालय, गोदाम और मध्य विद्यालय माटिहाना का निरीक्षण किया। मध्य विद्यालय माटिहाना के निरीक्षण के दौरान विद्यालय के एक शिक्षक अनुपस्थित पाये गये, जिसे स्पष्टीकरण करने के लिए निदेश दिया गया। विद्यालय के बच्चों से सवाल भी पूछा गया जिसमें बच्चों के द्वारा सही जबाब नहीं दिया गया तो नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रधानाध्यापक को फटकार लगाया। साथ ही विद्यालय में मध्याह्न भोजन तैयार हो रहा था तो मध्याह्न भोजन का गुणवत्ता जांच की गई। साथ ही माटिहाना पंचायत में आपूर्ति विभाग की ओर से कैम्प किया गया था जिसकी निरीक्षण किया गया। जहां सभी जनवितरण प्रणाली दुकनदार उपस्थित थे। बहरागोड़ा प्रखंड कार्यालय के निरीक्षण के क्रम में अमृत सरोवर योजना के तहत तलाब का जिर्णोधार के लिए योजना को जल्द से जल्द पूरा कराने के लिए निर्देश दिया गया। साथ ही तलाब के किनारे वृक्ष रोपण का कार्यक्रम कराने के लिए भी निदेश दिया गया। जिसमें प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी व प्रखंड समन्वयक पंचायती राज के द्वारा 14 तलाब का सूची दी गई। वहीं अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि जल्द से जल्द जीयो टेग करते हुए योजना को पूरा कराए। 15 अगस्त के दिन अमृत सरोवर योजना अन्तर्गत तलाब के किनारे झंडोत्तोलन का कार्यक्रम किया जाना है। मनरेगा से संचालित योजनओं का समीक्षा किया गया व मानव दिवस की समीक्षा की गई। 16 से 30 जुलाई तक पंचायत स्तरीय कैम्प किया जाना है जिसकी समीक्षा किया गया। जिसमें मृत व अयोग्य लाभुकों का नाम राशनकार्ड से हटाना, राशनकार्ड में मोबाइल संख्या, आधार संख्या, बैंक खाता संख्या जोड़ना, योग्य लाभुक का नया राशनकार्ड बनाया जाएगा। वहीं गोदाम का जायजा लिया गया। जिसमें चावल 1928 क्वींटल, गेंहु 3677 क्वींटल, नमक 525 क्वींटल पाया गया व भंडार पंजी के साथ मिलान किया गया जो सही पाया गया। सहायक गोदाम प्रबंधक को निर्देश दिया गया कि गोदाम का साफ-सफाई कराए व गोदाम के सामने झाड़ी को साफ सफाई कराने को कहा गया। गोदाम में मध्याह्न भोजन के लिए विद्यालय को चावल वितरण किया जा रहा था, उसे भी देखा गया।
निरीक्षण करने पहुंचे एसडीओ, बच्चों की ली क्लास, प्रिंसिपल को फटकार

Leave a comment