अतिक्रमण मुक्त करने के लिए कल से चलाया जाएगा अभियान

0
36

जमशेदपुर : कार्यपालक पदाधिकारी दीपक सहाय ने कहा निरंतर शहर में हो रहे अतिक्रमण को लेकर गंभीर होने की आवश्यकता है। पदाधिकारी ने कहा मुख्य सड़क व उससे जुड़े सड़कों चौक-चौराहों में कई दुकानदारों, प्रतिष्ठानों के द्वारा अपने बिक्री के सामानों को रोड के किनारे लगाकर व्यवसाय किया जाता है। कई पद विक्रेताओं के द्वारा मुख्य सड़क पर ही दुकान लगाया जाता है। दुकानदारों व प्रतिष्ठानों के द्वारा अतिक्रमण किए जाने से ट्रैफिक की समस्या हो रही है व आवागमन बाधित हो रहा है।
लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, चौक चौराहों में हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है। कार्यपालक पदाधिकारी ने रोड किनारे लगाने वाले दुकानदारों को चेतावनी देते हुए सड़क को अतिक्रमण मुक्त करने का निर्देश दिया है। राहुल कुमार व निशांत कुमार को टीम बनाकर पूरे नगर निगम क्षेत्र का भ्रमण कर शहर को अतिक्रमण मुक्त करने का निर्देश दिया गया। अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों, प्रतिष्ठानों, पथ विक्रेताओं को जुर्माना वसूलते हुए कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। कार्यपालक पदाधिकारी के दिए निर्देश के आलोक में पूरे नगर निगम क्षेत्र में माइकिंग भी करवाया गया। लोगों को अतिक्रमण नहीं करने की चेतावनी दी गई। कल से अतिक्रमण मुक्त करने के लिए पूरे नगर निगम क्षेत्र में अभियान चलाया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here